टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 15 साल की सक्सेसफुल जर्नी पूरी कर ली है. इस खास मौके पर पूरी टीम ने जश्न मनाया.
'दयाबेन' की होगी 'तारक मेहता' शो में वापसी
खुशी के मौके पर 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बड़ा ऐलान भी किया, जिसे सुनकर फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे.
जी हां, असित मोदी ने शो की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है.
'दयाबेन' की वापसी को लेकर असित मोदी बोले- 15 साल की इस जर्नी में सभी को दिल से मुबारकबाद. एक आर्टिस्ट, जिसे हम भूल नहीं सकते, वो हैं 'दयाबेन' उर्फ दिशा वकानी.
'उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया और इन सालों में हम सभी को खूब हंसाया. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं.'
'मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता शो में लौटेंगी.'
असित मोदी के इस ऐलान ने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस अब बेकरारी से 'तारक मेहता...' शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 'दयाबेन' पिछले 6 साल से गायब हैं. दरअसल, मां बनने के बाद उन्होंने शो से ब्रेक लिया था. लेकिन फिर उन्होंने वापसी नहीं की.
अब देखना दिलचस्प होगा कि दिशा वकानी कब शो में लौटती हैं. आप एक्साइटेड हैं ना 'दयाबेन' को फिर से देखने के लिए?