24 July 2025
PHOTO: Instagram @talkindiaa
23 जुलाई को मुंबई में एक ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और अंकिता लोखंडे जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
PHOTO: Yogen Shah
इवेंट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी भी दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर उनका और भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया है.
PHOTO: Yogen Shah
वायरल वीडियो में असित मोदी और भारती सिंह साथ में डांस करते दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है, जिसे पता चल रहा है कि इन्होंने एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय की.
PHOTO: Instagram @talkindiaa
मस्ती-मजाक का सिलसिला चालू था. भारती सिंह गाते हुए कहती हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा.' असित मोदी हंस देते हैं.
PHOTO: Instagram @talkindiaa
वो कहते हैं कि 'अगर जेठालाल पंजाबी होता, तो ये दयाबेन होती. इस पर भारती कहती हैं कि समझे और गोला होता हमारा टप्पू.'
PHOTO: Instagram @talkindiaa
असित मोदी और भारती सिंह का ये वीडियो फैन्स के चेहरे पर बड़ी मुस्कान छोड़ गया है.
PHOTO: Instagram @talkindiaa
फैन्स का कहना है कि वाकई अगर भारती, 'तारक मेहता' में होती, तो उन्हें 'दयाबेन' के कैरेक्टर में देखना मजेदार होता.
PHOTO: Instagram @talkindiaa