डिप्रेशन में थी 'तारक मेहता' एक्ट्रेस, करना चाहा सुसाइड, बोलीं- पति ने मुझे

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई बार एक्ट्रेसेस की बिंदास लाइफ देखकर हमें उनके जैसा बनने की  चाह होती है. पर असल में कलाकार की जिंदगी आसान नहीं होती है. 

प्रिया नहीं रहना चाहती थीं जिंदा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम प्रिया आहूजा ने भी लॉकडाउन के दिनों की आपबीति सुनाई है. प्रिया ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा- जब भी मैं जिंदगी के उन दिनों के बारे में सोचती हूं, तो सहम जाती हूं. 

वो कहती हैं, '2020 में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो लगा बस कुछ दिनों की बात है. पर फिर मेरे पड़ोसियों को कोविड हो गया. ये 20 दिन तक चलता रहा.'

'कोविड की वजह से हमारा फ्लोर सील था. हम घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. फिर मुझे को़विड हुआ. 14 दिन बाद मैं ठीक हो गई. इसके बाद मेरे पति मालव राजदा कोविड पॉजिटिव हो गए.'

'इस तरह लगभग मैं 40-45 दिन तक परेशान रही. ये समय बिल्कुल आसान नहीं था. मैं पति से सब कुछ शेयर करती थी, लेकिन फिर कई बार मन में सुसाइड का ख्याल आया.'

'मैं सच में अपनी जिंदगी खत्म कर देना चाहती थी, फिर ये सोचती थी कि अगर सुसाइड के बाद भी नहीं मरी तो क्या होगा.'

'मैं जानती थी कि सुसाइड करना क्राइम है. इसलिए इससे डर रही थी. लॉकडाउन में मैं बेटे का ख्याल रख थी, बाहर से खुश थी, लेकिन अंदर से टूट चुकी थी.'

'मैं दोहरी जिंदगी जी रही थी. मेरे पति मेरा सपोर्ट थे, लेकिन कई बार मन मैं आत्महत्या का ख्याल आया. हालांकि, एक्ट्रेस ने उन मुश्किल दिनों को पार किया. अब वो फैमिली के साथ बेहतर जिंदगी जी रही हैं.'

प्रिया ने 'तारक मेहता' शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभाया था. वहीं अब वो 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाई दे रही हैं.