TMKOC: दूल्हा बने पोपटलाल, मंडप पर दुल्हन के सामने गिड़गिड़ाए, रोते हुए बोले- प्लीज मुझे...

10 July 2025

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हॉरर ट्रैक अंतिम मोड़ पर है. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कैसे पोपटलाल भूतनी चकोरी के ट्रैक में फंस गया है.

पोपटलाल-चकोरी की शादी

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

गोकुलधाम सोसायटी के सारे लोगों को चकोरी ने हवेली से जाने दिया. लेकिन पोपटलाल को अपने चंगुल में फंसा लिया है.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

भूतनी चकोरी और पोपटलाल की शादी का ट्रैक शो में दिखाया जा रहा है. दुल्हन बनकर जहां चकोरी खुश है. वहीं पोपटलाल रो रहे हैं.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

वो मंडप पर रोते बिलखते हुए दिखे. पोपटलाल हाथ जोड़कर चकोरी से उन्हें वहां से जाने देने की गुहार लगा रहे हैं.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

लेकिन चकोरी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वो तो हंस खेल रही है. शादी करने के लिए एक्साइटेड है.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

पोपटलाल का सालों से दूल्हा बनने और शादी करने का सपना था. अब जब उन्हें दूल्हा बनने का मौका मिला तो उनकी हालत खराब हो गई है.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram

शादी के ट्रैक में पोपटलाल भले ही रो रहे हों, लेकिन ये ड्रामा देखकर ऑडियंस को बहुत मजा आ रहा है. देखना होगा ये शादी संपन्न होती है या कुछ अडंगा बीच में पड़ता है.

Credit: TMKOC_Neela Film Productions Instagram