रियल लाइफ में 3 बच्चों के पिता हैं 'पोपटलाल'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जिसका हर किरदार फेमस है.
शो के पॉपुलर किरदारों में पोपटलाल का नाम भी शामिल है. तारक मेहता में पोपटलाल का रोल श्याम पाठक निभा रहे हैं.
तारक मेहता में भले ही पोपटलाल अब तक कुंवारे हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखते थे. यहीं उनकी दोस्ती रेशमी से हुई.
रेशमी और श्याम पाठक की दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली.
रियल लाइफ में श्याम पाठक के तीन बच्चे हैं, उनके दो बेटे और एक बेटी है. बेटी का नाम नियति है, जबिक बेटों का नाम पार्थ और शिवम है.
तारक मेहता से घर-घर पहचान बनाने वाले श्याम पाठक हॉलीवुड फिल्म 'लस्ट, कॉशन' में भी नजर आ चुके हैं.
'लस्ट, कॉशन' 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आये थे.
श्याम पाठक 'सुख बाय चांस', 'जसुबेन जयंतीलाल...' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.