Top News: मौलाना संग निकाह के बाद बदलीं सना? कियारा-सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारी

19 July 2025

Photo: instagram @kiaraaliaadvani/sanakhaan21

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कियारा आडवाणी ने गुडन्यूज दी. वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने फिर बाजी मारी. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: instagram @kiaraaliaadvani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीआरपी लिस्ट में चौथी बार नंबर 1 शो बना है. हॉरर ट्रैक फैंस का दिल जीत रहा है. इसने अनुपमा को दूसरे नंबर पर धकेला है.

Photo: instagram @maakasamdilipjoshi

अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया है. इसे अच्छे रिव्यू मिले हैं. पहली फिल्म में अहान ने कमाल की परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीता है.

Photo: instagram @ahaanpandayy

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं. उनके घर बेटी आई है. कपल ने पैप्स और फैंस से प्राइवेसी मांगी है.

Photo: instagram @kiaraaliaadvani

अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने लवलाइफ पर बड़ा खुलासा किया है. वो एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं. दोनों ने व्लॉग में इसे कंफर्म किया.

Photo: instagram @iyogitabihani

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने जबसे एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में पकड़े हुए फोटो शेयर की है, उनके अफेयर की चर्चा है. अभी तक उन्होंने रिश्ते का सस्पेंस रिवील नहीं किया है.

Photo: instagram @elliavrram

फिल्ममेकर और एक्टर धीरज कुमार ने अंतिम सांस ली. वो एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे. उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'रातों का राजा' 'सरगम', 'बहरूपिया', 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्में की थीं.

Photo: instagram @dheerajkumaractor

'पंचायत' के एक्टर आसिफ खान गैस्ट्रोसोफेगल रिफ्लक्स की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब वो ठीक होकर घर लौट आए हैं. पहले कहा गया था उन्हें हार्ट अटैक आया है.

Photo: instagram @aasifkhan_1

जरीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शोबिज छोड़ चुकीं सना खान शुरू से रिलीजियस रही हैं. लेकिन मौलाना अनस संग शादी के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया.

Photo: Instagram @sanakhaan21