'तारक मेहता...' छोड़ MS धोनी संग किया काम, क्रिकेटर की सादगी पर फिदा एक्ट्रेस, बोली- उनके साथ...

23 July 2025

Photo: Instagram @_ninosaur

एक्ट्रेस निधि भानुशाली को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से घर-घर में तगड़ी पहचान मिली है. हालांकि, करियर के पीक पर उन्होंने करीब 7 साल बाद शो छोड़ दिया था. 

धोनी के बारे में क्या बोलीं 'सोनू'?

'तारक मेहता...' शो छोड़ने के बाद निधि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी एक विज्ञापन में काम किया है. 

एक्ट्रेस ने एमएस धोनी संग अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो खूब वायरल हुई थीं. अब एक्ट्रेस ने महेंद्र सिंह धोनी संग काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की है.

Zoom संग बातचीत में निधि ने कहा- मैंने उनके (एमएस धोनी) साथ काम करते हुए काफी अच्छा टाउम स्पेंड किया. उनके स्वीट नेचर ने मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया. 

'उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है, मगर फिर भी वो बेहद शांत और जमीन से जुड़े हुए रहते हैं. उनमें न कोई दिखावा है और न कोई हड़बड़ाहट, वो काफी फोकस्ड हैं.'

'इस तरह की एनर्जी वाली शख्सियत के साथ रहने का बहुत कम ही मौका मिलता है. उन्हें इतने करीब से जानकर मैं काफी खुशकिस्मत महसूस करती हूं.'

'उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो अपने आसपास हर किसी को कंफर्टेबल फील कराते हैं. शूट भी काफी स्मूद और मजेदार था. एक लेजेंड के साथ फ्रेम शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'