7 साल में छोड़ा था शो, फिर 'तारक मेहता...' में लौटेंगी 'सोनू'? तोड़ी चुप्पी- जिंदगी का नया पन्ना...

20 July 2025

Photo: Instagram @_ninosaur

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पसंदीदा शो है. टीआरपी लिस्ट में ये शो कई सालों से राज कर रहा है. 

TMKOC में लौटेंगी 'सोनू'?

Photo: Instagram @_ninosaur

'तारक मेहता...' शो ने कई सितारों की जिंदगी को एक नई उड़ान दी है. उन्हीं में से एक निधि भानुशाली भी हैं. शो में निधि ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया था.

Photo: Instagram @_ninosaur

हालांकि, 7 साल तक शो में काम करने के बाद उन्होंने 'तारक मेहता...' छोड़ दिया था. अब उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुपरहिट शो छोड़ने की वजह बताई है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि तब से अब तक उनकी लाइफ कितनी ज्यादा बदल गई है. 

Photo: Instagram @_ninosaur

News18 संग बातचीत में निधि भानुशाली बोलीं- शो को 7 सालों के बाद छोड़ना कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था. अंदर से ऐसा महसूस हुआ था. 

Photo: Instagram @_ninosaur

'उस वक्त मुझे लगा था कि अब दुनिया में बाकी चीजें तलाशने और नई चीजों को एक्सप्लोर करने का समय आ गया है. इस शो पर काम करना मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक था. 

Photo: Instagram @_ninosaur

'मगर मैं हमेशा से जानती थी कि मुझे जिंदगी में और भी बहुत कुछ करना है. मैं और पढ़ना चाहती थी, ट्रैवल करना चाहती थी और जिंदगी को उस तरह से जीना चाहती थी, जो 12 घंटे शूट करते हुए पॉसिबल नहीं था.'

Photo: Instagram @_ninosaur

निधि से आगे पूछा गया कि अगर मेकर्स उन्हें शो में वापसी करने के लिए अप्रोच करते हैं तो क्या वो इसपर सोचेंगी? इसपर निधि बोलीं- मैंने जिन कारणों से शो छोड़ा था ये तो फिर उसी के खिलाफ जाना होगा. 

Photo: Instagram @_ninosaur

'मैंने ये शो छोड़ा था, क्योंकि मुझे सेट से आगे की जिंदगी देखनी थी, खुद को एक किरदार से अलग नए तरीके से जानना था. नई चीजें एक्सप्लोर करनी थीं. शो में वापसी करने का मतलब अपना ही फैसला पलटने जैसा होगा.'

Photo: Instagram @_ninosaur

'मुझे इस शो से बहुत प्यार है और मैं इसकी हमेशा आभारी रहूंगी. उस चैप्टर ने मुझे वो सब दिया है, जो वो दे सकता था. अब मैं फ्रेश स्टोरी, नए एक्सपीरियंस और एक अलग तरह की क्रिएटिव फ्रीडम के साथ अपनी जिंदगी का अगला पन्ना लिखना चाहती हूं.' 

Photo: Instagram @_ninosaur

बता दें कि निधि ने 'तारक मेहता...' शो में 2012 से 2019 तक सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. उन्हें शो में काफी पसंद किया गया था. 

Photo: Instagram @_ninosaur