2 July 2025
Credit: Nidhi Bhanushali
निधि भानुशाली 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. करीब 7 साल तक सोनू का रोल निभाने के बाद उन्होंने 2019 में शो छोड़ दिया.
सालों बाद एक्ट्रेस कमबैक के लिए तैयार हैं. वो अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
निधि ने एक विज्ञापन के लिए महेंद्र सिंह धोनी संग काम किया था. अब एक्ट्रेस ने बताया कि धोनी रियल लाइफ में कैसे हैं और सेट पर कैसा बर्ताव करते हैं.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'धोनी बड़े इंसान होकर भी जमीन से जुड़े हुए रहते हैं. सेट पर उन्होंने किसी तरह का एटीट्यूड नहीं दिखाया.'
'हमने साथ में अपनी लाइन्स की रिहर्सल की. हमें चिट-चैट करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उस दिन उनके बैक-टू-बैक चार-पांच शूट थे.'
'धोनी जितनी देर सेट पर रहे, उनमें किसी तरह का घमंड नहीं दिखा. उनका बर्ताव बिल्कुल एक आम इंसान जैसा है.'
निधि की बात करें, तो उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए 'तारक मेहता' छोड़ा था. 6 साल बाद वो एक बार अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.