'तारक मेहता...' शो क्यों छोड़ रहे सितारे, प्रोडक्शन टीम से हुए तंग? 'सोनू' बोलीं- किसी को सफाई देने...

2 JUNE 2025

Credit:  @_ninosaur

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर और पसंदीदा शो है. शो टीआरपी चार्ट में सालों से राज कर रहा है. 

'तारक मेहता...' शो क्यों छोड़ रहे स्टार्स?

लेकिन बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि शो के लीड स्टार्स दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल और मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी शो छोड़ रहे हैं. 

दोनों स्टार्स के शो छोड़ने की रिपोर्ट्स ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. हालांकि, मेकर्स ने इन खबरों को गलत बताया है.

वहीं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर फेमस हुईं निधि भानुशाली ने अब स्टार्स के शो छोड़ने पर बात की है. 

दरअसल, निधि भानुशाली ने भी करीब एक साल पहले इस शो को अलविदा कह दिया था. वहीं, अब मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी के शो छोड़ने की रिपोर्ट्स पर निधि बोलीं- आप कितने ही टाइम के लिए एक चीज रोज कर सकते हो. 

'हर किसी की अपनी जिंदगी है और उन्हें ये सोचने का भी पूरा हक है कि वो अपने लिए क्या करना चाहते हैं.' 

'मुझे पता है कि शो बहुत बड़ा है और इस शो ने कई सितारों को पहचान दी है. लेकिन अंत में ये सिर्फ एक काम ही है. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी शो छोड़ने के अपने फैसले पर सफाई देने की जरूरत है.' 

कई बार ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कई सितारों ने प्रोडक्शन टीम के साथ अनबन की वजह से शो छोड़ा है. 

इसपर निधि भानुशाली बोलीं- ऐसी कौन सी चीज होती है, जो सिर्फ अच्छी होती है? हर सिक्के की दो साइड्स होती हैं. हर कोई अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है. 

'मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहना चाहिए. मुझे जो फैसला लेना था मैंने वो लिया और मैं अब लाइफ में आगे बढ़ चुकी हूं.'