18 July 2025
Credit: Instagram @disha.vakani
निधि भानुशाली को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. वो 7 साल तक शो का हिस्सा रहीं. इसके बाद उन्होंने 'तारक मेहता' छोड़ दिया.
Credit: Instagram @_ninosaur
वहीं अब एक्ट्रेस ने शो के अपने बेहतरीन पलों और दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी संग अपनी नजदीकी पर बात की है. ये भी बताया कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में कैसी हैं.
Credit: Instagram @_ninosaur
News 18 संग बातचीत में निधि कहती हैं कि वो दिशा वकानी को दीदी कहकर बुलाती थीं. उन्होंने कहा- दिशा दीदी सच में सबसे दयालु और परोपकारी इंसानों में से हैं.
Credit: Instagram @disha.vakani
'वो हमेशा प्यारी, स्वागत करने वाली और रोशनी से भरी रहती हैं. बचपन से ही मैं उन्हें काफी मानती थी. मैं उनके जबरदस्त टैलेंट और कॉमिक टाइमिंग का सम्मान करती हूं.'
Credit: Instagram @disha.vakani
'मैं उन्हें उनके कोमल स्वभाव और सोच की गहराई के लिए भी बहुत मानती हूं. व्यक्तिगत तौर पर भी हमारा रिश्ता काफी खास था. वो मेरी मां की करीबी दोस्त थीं. इसलिए हमारे रिश्ते में ज्यादा अपनापन था.'
Credit: Instagram @disha.vakani
निधि ने दिशा वकानी के शो में लौटने पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे हिसाब से ये फैसला केवल दिशा दीदी का होगा. ये उनकी जिंदगी है, उनका सफर है.
Credit: Instagram @disha.vakani
'सिर्फ वही तय कर सकती हैं कि उन्हें क्या करना है. हमें बस उनकी मर्जी का सम्मान करना चाहिए, उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. हमें उनके लिए अच्छा सोचना चाहिए.'
Credit: Instagram @_ninosaur
'इतनी हंसी, प्यार और खुशियां उन्होंने हमें दी हैं, हम उन्हें ये तो दे ही सकते हैं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो 11 साल की उम्र में 'तारक मेहता' शो से जुड़ी थीं. इस दौरान वो खुश और नर्वस दोनों थीं.
Credit: Instagram @_ninosaur