27 July 2025
Photo: Instagram @_ninosaur
एक्ट्रेस निधि भानुशाली को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में 'सोनू' का किरदार निभाकर घर-घर में खास पहचान मिली. हालांकि, 7 साल बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था.
Photo: Instagram @_ninosaur
अब Zoom संग बातचीत में निधि भानुशाली ने बताया कि 'तारक मेहता...' छोड़ने के सालों बाद भी वो शो से स्प्रिचुअली कनेक्टेड हैं.
Photo: Instagram @_ninosaur
TMKOC शो के बारे में बात करते हुए निधि भानुशाली ने कहा- जब आपका पूरा बचपन टीवी/स्क्रीन पर गुजरा हो तो उसे शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल होता है.
Photo: Instagram @_ninosaur
'मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 7 साल काम किया था. वो शो मेरा दूसरा घर बन गया था. मैं उसी सेट पर बड़ी हुई हूं. आज मैं जो भी हूं, उसमें उस शो का बहुत बड़ा योगदान है.
Photo: Instagram @_ninosaur
निधि आगे बोलीं- उस शो के सेट पर सिर्फ लाइनें याद करने या कैमरे के सामने एक्टिंग करने की बात नहीं थी. 'तारक मेहता...' शो ने मुझे डिसिप्लिन, सब्र और टीम में काम करना सिखाया है.
Photo: Instagram @_ninosaur
'मैंने सेट पर बातचीत करना, प्रेशर में काम करना और हर रोज पूरी एनर्जी के साथ काम करना सीखा. ये सभी चीजें जिंदगी के हर मोड़ पर काम आती हैं.'
Photo: Instagram @_ninosaur
'शो में मेरा पहला बड़ा ब्रेक था और आज भी लोग मुझे उसी रोल से जोड़कर देखते हैं. पर मेरे लिए सबसे अहम यह बात है कि इसने मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ में काफी अहम रोल प्ले किया है.'
Photo: Instagram @_ninosaur
एक्ट्रेस बोलीं- इस शो ने मुझे पहचान दी है. मगर उससे भी बड़ी बात यह है कि इसने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया. साथ ही काम करने के एथिक्स भी सिखाए हैं, जो आज भी मेरे साथ हैं.
Photo: Instagram @_ninosaur