कौन हैं नए तारक मेहता? विवादों में रहा तलाक

PC: Sachin Shroff Instagram 12 Sept 2022

सचिन श्रॉफ अब नए तारक मेहता बनकर फैंस को एंटरटेन करेंगे. सचिन शो के लिए फाइनल हो गए हैं. 

सचिन फेमस टीवी एक्टर हैं. वे कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके हैं. 

सचिन ने सात फेरे, सिंदूर तेरे नाम का, सलोनी का सफर जैसे टीवी शोज में काम किया है. 

सचिन ने वेब सीरीज आश्रम में भी काम किया है. इसमें अपने किरदार को सचिन अपना बेस्ट रोल मानते हैं. 

सचिन टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के एक्स हसबैंड हैं. दोनों की शादी विवादों में रही थी. 

शादी के कुछ साल बाद  2018 में सचिन और जूही ने तलाक ले लिया था. इस खबर ने फैंस के दिल तोड़ दिए थे

सचिन और जूही की एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस संग रहती है. 

12 Sept 2022

सचिन ने तारक मेहता के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. आप कितना एक्साइटेड हैं सचिन को शो में देखने के लिए?

12 Sept 2022