दुल्हन के लिबास में 'तारक मेहता' की बबीता जी, क्या कर ली शादी? फैन्स बोले- परम सुंदरी...

24 May 2025

Credit: Munmun Dutta

टीवी के पॉपुलर सिटकम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार अदा करने वालीं मुनमुन दत्ता अक्सर ही फैन्स के बीच चर्चाओं में रहती हैं. 

मुनमुन का फोटोशूट

इस बार वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, मुनमुन ने ब्राइडल फोटोशट करवाया है. जिसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि वो शादी कर रही हैं. 

हालांकि, मुनमुन ने ये सिर्फ एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट करवाया है. उन्होंने शादी नहीं की है. वो आज भी सिंगल ही हैं. मां के साथ मुंबई में रहती हैं. 

तस्वीरों की बात करें तो मुनमुन ने मल्टी कलर लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और बड़ा सा मांग टीका लगाया है. 

बालों को खुला रखा है और पैरों में स्नीकर्स शूज पहने हैं. ब्राइडल लुक को काफी स्पोर्टिंग लुक उन्होंने दिया है. फैन्स, मुनमुन को परम सुंदरी बता रहे हैं. 

साथ ही कुछ फैन्स पूछ रहे हैं कि दूल्हा कौन है? लेकिन ज्यादा लोग मुनमुन की तारीफ कर रहे हैं. और पूछ रहे हैं कि वो शादी कब करेंगी और इस तरह के लिबास में असल जिंदगी में कब नजर आएंगी. 

बता दें कि बबीता जी का किरदार जेठालाल के साथ काफी पसंद किया जाता है. दोनों की नटखट बातें और नोंकझोंक फैन्स की फेवरेट हैं.