20 Aug 2025
PHOTO: Instagram @hasmukhi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 सालों से टेलीविजन पर रूल कर रहा है. शो के हर कैरेक्टर को दर्शकों का भर-भर कर प्यार मिलता है.
PHOTO: Instagram @hasmukhi
लेकिन आए दिन कलाकारों के शो छोड़ने की चर्चा होती रहती है. कहा जा रहा है कि 'मिसेज हाथी' का रोल निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने शो छोड़ दिया है.
PHOTO: Instagram @hasmukhi
अंबिका तब से 'तारक मेहता' के साथ हैं, जब से शो शुरू हुआ है. लेकिन एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है.
PHOTO: Instagram @hasmukhi
टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अंबिका ने कहा कि नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है. मैं अभी भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा हूं.
PHOTO: Instagram @hasmukhi
अंबिका ने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो कुछ एपिसोड्स के लिए शो से गायब थीं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ निजी कारणों की वजह से ब्रेक पर थी.
PHOTO: Instagram @hasmukhi
'मुझे अपने लिए वक्त चाहिए था. बस इसलिए मैं तारक मेहता के कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आई.'
PHOTO: Instagram @hasmukhi
'मिसेज हाथी', 'तारक मेहता' के लोकप्रिय किरदारों में से एक है. फैन्स को ये जानकर खुशी हुई कि अंंबिका ने शो नहीं छोड़ा है.
PHOTO: Instagram @hasmukhi