19 Aug 2025
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. 17 सालों से ये शो दर्शकों का दिल जीत रहा है. इन दिनों शो में नई फैमिली का ट्रैक चल रहा है.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
17 साल में पहली बार शो में नए परिवार की एंट्री हो रही है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दर्शकों को नए परिवार से रूबरू करवाया है.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
'तारक मेहता' में नई राजस्थानी फैमिली आने वाली है. असित मोदी ने नए प्रोमो में दर्शकों को नए परिवार से मिलवाया है.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
राजस्थानी फैमिली में चार लोग हैं. पति, पत्नी और उनके दो बच्चे. रत्न सिंह पेशे से व्यापारी हैं. वहीं उनकी पत्नी रूपवती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
रत्न और रूपवती के दो प्यारे बच्चे एक बेटी बंसरी और बेटा वीर हैं. बंसरी और वीर दोनों ही नटखट और क्यूट हैं. शो का प्रोमो सामने आते ही यूजर्स असित मोदी को ट्रोल लगने हैं.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
एक यूजर ने लिखा कि पहले दया भाभी को लाओ, कितने सालों से पागल बना रहे हो. दूसरे ने लिखा कि अब वक्त आ गया है जब 'तारक मेहता' को बंद कर दिया जाए.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm
अन्य यूजर ने लिखा कि 'तारक मेहता' के गोल्डन डेज याद आते हैं. वहीं कई ने लिखा कि शो का चार्म खत्म हो चुका है. देखना होगा कि नया परिवार शो में क्या नयापन लाता है.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashm