'टप्पू' संग सगाई से 'बबीता जी' का इनकार, पर मेकर्स ने दे दी गुडन्यूज, फैंस बोले- चल क्या रहा?

14 March 2024

Credit: Social Media

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें बीते दिन जैसे ही सामने आईं, तो फैंस खुशी से झूम उठे.

कंफ्यूजन में फैंस

लेकिन गुपचुप सगाई करने की वायरल खबरों के तुरंत बाद ही मुनमुन दत्ता ने इसे पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया.

वहीं, दूसरी ओर राज अनादकट की टीम ने भी इन खबरों पर कहा कि सगाई की खबरें गलत, बेसलेस और नॉनसेंस हैं.

लेकिन अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर बबीता यानी मुनमुन दत्ता को लेकर एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर कर दी है.

पोस्ट में मुनमुन दत्ता फोन पर किसी से शरमाते हुए बात करती नजर आ रही हैं. उसके साथ लिखा है- हैलो एक गुडन्यूज है. फोटो के नीचे कैप्शन में आगे लिखा है- बबीता जी की गुडन्यूज क्या होगी?

अब इस पोस्ट ने फैंस की कंफ्यूजन को बढ़ा दिया है, क्योंकि एक तरफ तो मुनमुन दत्ता और राज ने अपनी सगाई की खबरों को खारिज कर दिया है. 

लेकिन दूसरी तरफ शो के मेकर्स बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को लेकर किसी गुडन्यूज की बात कर रहे हैं.

ऐसे में पोस्ट पर सवाल करके यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है? एक यूजर ने लिखा- क्या टप्पू के साथ सचमें सगाई हो गई है?

दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- जेठालाल रह गए और टप्पू दुल्हनिया ले गया.