पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे वक्त से विवाद में है. मेकर्स के खिलाफ अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
बुरे फंसे तारक मेहता शो के मेकर्स
शो के एक एक्टर ने प्रोड्यूसर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
मुंबई की पवई पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शो के मेकर्स पर महिला की गरिमा को भंग करने और उसका अपमान करने का आरोप है. पुलिस केस पर अभी मेकर्स का रिएक्शन नहीं आया है.
पिछले महीने शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
जेनिफर का कहना था असित ने उन्हें मेंटली और फिजीकली हैरेस किया है. हालांकि असित ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था.
तारक मेहता में काम कर चुके कई एक्स एक्टर्स ने असित मोदी को निशाने पर लिया है. मोनिका भदोरिया और शैलेश लोढ़ा को भी मेकर्स से शिकायतें हैं.
कभी फीस विवाद तो कभी हैरेसमेंट का आरोप...तारक मेहता शो के विवाद में आने से इसकी TRP पर भी असर पड़ा है.