दुल्हन बनेगी 'तारक मेहता' की सोनू, 5 महीने बाद शादी, कौन है मंगेतर?

14 Aug 2024

Credit: Jheel Mehta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आईं सोनू उर्फ झील मेहता, जल्द ही शादी करने वाली हैं. कुछ महीनों पहले इन्होंने बॉयफ्रेंड संग सगाई की. 

शादी करेंगी झील उर्फ सोनू

झील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शादी के महीने को लेकर ऐलान किया है. झील ने लिखा है- 5 महीने बचे हैं जब मैं अपने बेस्टफ्रेंड से शादी करूंगी.

"मुझे अपने बेस्टफ्रेंड से प्यार हुआ था. उसी से मैंने सगाई की और अब शादी करने वाली हूं. मेरे लिए ये फीलिंग बहुत अलग और स्पेशल है."

वीडियो में देखा जा सकता है कि झील को उनके मंगेतर किस करते नजर आ रहे हैं. प्यार लुटाते दिख रहे हैं. दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहना है. 

बता दें कि झील के होने वाले पति का नाम आदित्य दुबे है. ये पेशे से वीडियो गेम्स, ई-स्पोर्ट्स (इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स) और थ्रीडी आर्टिस्ट हैं. 

झील ने भी एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया है. जिसमें अभी उन्हें उस तरह प्रॉफिट नहीं हो रहा, जितने की वो उम्मीद कर रही थीं.

हालांकि, झील को उम्मीद है कि आने वाले समय में वो अपने बिजनेस को ग्रो करेंगी और खूब पैसा कमाएंगी. शादी के बाद झील, अपना बिजनेस कन्टीन्यू करेंगी. आदित्य अपनी जॉब.