बिजनेसवुमन बनी 'तारक मेहता' की सोनू, मुश्किल से कमा रही पैसा, बोलीं- हालात...

26 July 2024

Credit: Jheel Mehta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने शो को काफी साल पहले ही क्विट कर दिया था. 

मुश्किल से पैसा कमा रहीं झील

एक्टिंग उन्होंने इस बात पर छोड़ी थी कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. एजुकेशन पूरी करने के बाद झील ने बिजनेस शुरू किया. 

हालांकि, झील किस तरह का बिजनेस करती हैं, इसके बारे में तो पूरी जानकारी नहीं है, पर इतना जरूर है कि वो पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.

हाल ही में झील ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने फैन्स को बता रही हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से महंगा पर्स खरीदा है.

ये पहली चीज है जो उन्होंने खुद को खुश करने के लिए इतनी महंगी खरीदी है. वरना वो देर रात तक बस सूट-बूट पहनकर मीटिंग्स ही करती रहती हैं.

बिजनेस में पैसा कमाना काफी मुश्किल होता है. झील का कहना है कि मार्केट में बहुत सारे कॉम्पिटीशन हैं, इसलिए मुनाफा डिपेंड करता है आपकी मेहनत पर.

बता दें कि झील ने कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग सगाई की. दोनों का ये फंक्शन काफी इंटीमेट था. केवल परिवार के ही लोग इसमें शामिल हुए थे. जल्द ही वो शादी भी करेंगी.