26 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पत्नी संग रोमांट‍िक वेकेशन पर तारक मेहता के बापूजी, पहचानना मुश्किल

वेकेशन पर चंपक चाचा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेमस चंपक चाचा यानी जेठालाल के बापूजी इन दिनों सैर-सपाटे पर निकल पड़े हैं.

लेकिन इस बार सीरियल में नहीं, बल्कि रियल लाइफ में. चंपकलाल गड़ा यानी अमित भट्ट अपनी पत्नी संग विदेश घूम रहे हैं. 

अमित ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जहां वो पत्नी कृति भट्ट के साथ फ्लाइओवर पर पोज करते दिख रहे हैं. इस दौरान वो एक अलग ही अवतार में नजर आए.

मानना पड़ेगा, अमित का अंदाज लाजवाब है, वो अपने रील लाइफ कैरेक्टर चंपक लाल से बिल्कुल उलट है. यहां वो वेस्टर्न स्टाइल में नजर आए. 

जहां शो में वो धोती कुर्ता पहने नजर आते हैं, वहीं रियल लाइफ में अमित जैकेट, टीशर्ट और जींस पहने दिखे. साथ ही स्टाइलिश सनग्लासेज भी लगाए हुए थे.

अमित भट्ट के साथ उनकी वाइफ भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्टर ने वेकेशन की कई फोटोज शेयर की. 

अमित की इन फोटोज पर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं. कई यूजर्स फनी कमेंट कर चंपक चाचा को ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- चाचा जी धीरे चलना, पैर ना फिसल जाए. वहीं उनकी पत्नी के लिए लिखा- और ये साथ में सरपंच की बेटी क्या कर रही हैं.

दरअसल टप्पू की शादी वाले एपिसोड में कृति भट्ट ने ही दुल्हन की मां का रोल निभाया था, जिन्हें शो में सरपंच की बेटी कहा जाता था.