23 June 2025
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में इन दिनों भूतनी का ट्रैक चल रहा है. इसने ऑडियंस के बीच हलचल भी मचा रखी है.
गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स तारक मेहता के बॉस के बंगले पर छुट्टियां मना रहे हैं. सभी लोग पिकनिक पर मस्ती कर रहे हैं.
लेकिन करंट स्टोरीलाइन में बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के गायब दिखने पर फैंस परेशान हैं.
क्योंकि दोनों ही शो के अहम किरदार हैं. उनके प्लॉट से गायब दिखने पर अटकलें उड़ने लगी कि शायद उन्होंने शो को छोड़ दिया है.
फैंस की चिंता गहराती, इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने उनकी गैरमौजूदगी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि मुनमुन अभी भी शो का हिस्सा हैं.
एबीपी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बबीता जी के शो में बने रहने की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, शो में जेठालाल मर्चेंट एसोसिशन मेंबर्स संग बिजनेस ट्रिप पर दिखाए जाएंगे.
वहीं बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर में हॉलिडे पर दिखेंगे. हॉरर थीम का हिस्सा डॉक्टर हाथी और मिसेज हाथी भी नहीं बने हैं.
अब ये तो क्लियर हो गया कि जेठालाल और बबीता शो में बने हुए हैं. लेकिन फैंस ने उन्हें हॉरर प्लॉट में मिस करने की बात लिखी है.
शो में दिखाया गया है जिस बंगले में सब ठहरे हैं, वहां भूतनी का साया है. आत्माराम भिड़े को भूतनी दिखती है. जिसके बाद से उनकी हालत खराब है. देखना मजेदार होगा शो में सभी भूतनी से कैसे निपटते हैं.