तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में भले ही जेठालाल की पत्नी दया है, और दीवाने वो बबीता जी के दिखते हैं.
लेकिन असल जिंदगी में उनके दिल की धड़कन सिर्फ और सिर्फ जयमाला जोशी ही हैं.
दिलीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घर पर सिर्फ पत्नी का ही राज चलता है, वो बिल्कुल भी दखल नहीं देते हैं.
जेठालाल यानी दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी जयमाला जोशी बेहद खूबसूरत हैं.
जयमाला भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन फैंस को दिलीप के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद है.
जयमाला सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, वो साधारण जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
दिलीप जोशी की पत्नी एक हाउसवाइफ हैं. कपल के दो बच्चे हैं- नियति और ऋत्विक.
जयमाला पति के साथ किसी ना किसी अवॉर्ड फंक्शन या करीबी दोस्तों की पार्टी में स्पॉट हो जाती हैं.
लेकिन वो मीडिया से बात करने से बहुत बचती दिखाई देती हैं.
जेरी अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं. जहां वे लग्जरी स्टे का मजा उठाते हैं.
जेरी के पास लगभग 150 तरह की लग्जरी और विंटेज गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है.
इस गाड़ियों के रखरखाव के लिए जेरी ने अलग से मैनहटन में करोड़ों रुपये खर्च कर कस्टम गैरेज बनवाया है.
जेरी का न्यूयॉर्क में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है. वहीं हैम्पटन्स में एक आलीशान मैनशन हैं.
जेरी अमीर पैदा नहीं हुए थे, उन्होंने ये पूरी दौलत अपने मेहनत के दम पर कमाई है, तभी तो वो चैरिटी करने से भी नहीं चूकते हैं.