29 JULY 2025
Photo: Instagram @dishavakani_official17
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के टॉप शोज में से एक है. शो का हर एक किरदार फैंस के दिल में बसता है.
Photo: Instagram @dishavakani_official17
जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी और दयाबेन के रोल में दिशा वकानी को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. मगर दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस करते हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
अब दिलीप जोशी ने दिशा वकानी संग अपने ऑफस्क्रीन बॉन्ड पर बात की है. दिलीप जोशी ने ये भी माना कि वो दिशा को काफी ज्यादा मिस करते हैं.
Photo: Instagram @disha.vakani
Indian Express संग बातचीत में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने दिशा वकानी के 'तारक मेहता...' शो छोड़ने पर बात की.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
दिशा के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी बोले- हमने साथ में साल 2008 से 2017 तक काम किया. मैं उन्हें वाकई में मिस करता हूं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'लंबे समय तक हमने साथ काम किया. हमने एक साथ कई आइकॉनिक सीन किए थे. हम दोनों ही थिएटर बैकग्राउंड से हैं. इसलिए पहले दिन से ही हमारी केमिस्ट्री काफी ज्यादा अच्छी थी.'
Photo: Instagram @dishavakani_official17
एक को-एक्टर के तौर पर भी मैं उन्हें काफी ज्यादा याद करता हूं, क्योंकि हमारे साथ में सीन्स काफी मजेदार होते थे.'
Photo: Instagram @dishavakani_official17
वहीं, दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी बोले- मैं बचपन से ही अपनी बहन के साथ थिएटर में परफॉर्म कर रहा हूं. मैं असित सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी जर्नी को जारी रखने का मौका दिया.
Photo: Instagram @teamdiship
'कितने ही लोगों को अपनी बहन के साथ इस तरह जर्नी शेयर करने करने का मौका मिलता है. दिशा, अब शो का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उनके साथ काम करने को हम सभी ने काफी एन्जॉय किया है.'
Photo: Instagram @mayur_vakaniofficial