न जिम-न डाइट, कैसे 1.5 महीने में स्लिम हुए 'तारक मेहता' के 'जेठालाल'? बताया सीक्रेट

17 July 2025

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', काफी समय से फैन्स का फेवरेट बना हुआ है. इसके हर किरदार ने दिलों में जगह बनाई है. 

दिलीप ने घटाया वजन

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

सबका फेवरेट जेठालाल, कुछ समय के लिए शो से गायब भी हो जाता है तो चिंता होने लगती है. हाल ही में जेठालाल कुछ दिनों के लिए शो में नजर नहीं आए.

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

तो फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वो भी बाकी के किरदारों की तरह शो को क्विट कर चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं. जब जेठालाल ने वापसी की तो हर चेहरे पर मुस्कान आई.

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

दिलीप जोशी ने कुछ समय पहले अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो 16 किलो वजन कम कर चुके हैं. अभी और करेंगे. 

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

Mashable India संग बातचीत में दिलीप ने बताया था कि वो काम पर जाते थे और स्विमिंग क्लब में कपड़े चेंज करते थे. मरीन ड्राइव से होटल तक दौड़कर जाते थे. 

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

बारिश होती रहती थी, तब भी वो दौड़कर ही होटल तक पहुंचते थे. करीब 45 मिनट रोज दौड़ने से उन्होंने 16 किलो वजन कम कर लिया. 

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi

वो भी डेढ़ महीने में. दरअसल, दिलीप को साल 1992 में एक गुजराती फिल्म मिली थी, जिसमें किरदार निभाने के लिए उन्हें वजन कम करना था. वहां से उन्हें इंस्पीरेशन मिली.

Credit: Instagram @maakasamdilipjoshi