3 May 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

जलेबी- फाफड़ा के शौकीन जेठालाल कर रहे डायट, फैन्स ले रहे चुटकी, बोले- और तेज दौड़ो

डायट पर जेठालाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आपके पसंदीदा किरदार जेठालाल, सोशल मीडिया पर हैं तो पर कुछ कास एक्टिव नहीं रहते.

फिर भी जब- जब कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो यह देखते ही देखते वायरल होने लगती है.

हाल ही में जेठालाल ने खुद का एक मीम बनाया. आजकल इंटरनेट पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें एक बंदा, दूसरे बंदे के पीछे भागता नजर आ रहा है.

जेठालाल फिर इसमें कैसे पीछे रह जाते. दिलीप जोशी ने फैन्स को बताया कि वह आजकल डायट कर रहे हैं.

थोड़ा पतले होने की कोशिश कर रहे हैं, पर जलेबी- फाफड़ा उनका पसंदीदा खाना है. इसे खाकर वह कार्डियो करते हैं.

दिलीप एक शख्स के पीछे दौड़ते दिख रहे हैं, जिसपर 'डायट' लिखा है. वहीं, दिलीप के ऊपर 'जलेबी- फाफड़ा' लिखा है.

अपनी सोसायटी के ग्राउंड में दिलीप दौड़ लगाते दिख रहे हैं. फैन्स की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो उनकी हंसी नहीं रुकी. 

सभी ने जेठालाल का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा- गजब, मजा आ गया दिलीप सर.

एक और फैन ने लिखा- जेठालाल की फिटनेस का रोज, चलो कोई तो ट्रेंड आपने फॉलो किया.