29 JULY 2025
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर मिस्त्री को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
लेकिन कुछ सालों तक शो में काम करने के बाद उन्होंने 'तारक मेहता...' छोड़ दिया था. शो छोड़ने का कारण उन्होंने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को बताया था.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने असित कुमार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. ये भी कहा था कि उन्हें फीस नहीं दी गई. अब पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- पिछले ढाई सालों में मुझे एक भी प्रॉपर एक्टिंग का काम नहीं मिला. मैं सिर्फ इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर एक इंफ्लुएंसर के तौर पर काम कर रही हूं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'इसलिए अब मुझे जो काम मिलता है, मैं वो कर लेती हूं. मैं कुछ वीडियोज बना लेती हूं. कुछ ब्रांड्स के साथ मैं डील कर लेती हूं, लेकिन मेरी कमाई अब पहले के मुकाबले काफी कम है.'
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'लेकिन फिर मैं सोचती हूं कि ठीक है कम से कम मुझे कुछ तो मिल रहा है. भागवान की कृपा से मैं जिंदा हूं और सांस ले रही हूं. मैं उस मुश्किल दौर से बाहर निकल आई हूं.'
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'मेरा सच में मानना है कि मैं एक बहुत ही बुरे दौर से बाहर निकली हूं. जब मैं मेनोपॉज से गुजर रही थी, तो मुझे डिप्रेशन हो गया था और पिछले 2 सालों में मैंने 100 बार से ज्यादा आत्महत्या के बारे में सोचा.'
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने आगे कहा- मेरी बेटी लकीशा ही है, जिसकी वजह से मैं जिंदगी में आगे बढ़ती रही. मैं खुद से बार-बार कहती हूं कि मुझे उसके लिए जीना है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'हाल ही में 27 नवंबर को मेरे जन्मदिन के मौके पर मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर अपनी बेटी के बारे में सोचकर मैंने खुद को रोक लिया.' बता दें कि एक्ट्रेस के इस खुलासे ने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal