24 June 2025
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने कई एक्टर्स को घर-घर पहचान दिलाई है. इनमें से एक कुश शाह भी हैं. कुश ने शो में गोली का रोल निभाकर फैन्स का दिल जीता था.
करीब 16 साल तक 'तारक मेहता' का हिस्सा रहने के बाद कुश ने शो को अलविदा कह दिया. एक्टर पढ़ाई पर फोकस करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़कर आगे की एजुकेशन पर ध्यान देने का फैसला किया.
'तारक मेहता' छोड़ने के बाद वो न्यूयॉर्क शिफ्ट हो चुके हैं. Shashwat Maheshwari के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में उनकी जिंदगी कैसे बीत रही है.
एक्टर ने कहा कि 'मैं न्यूयॉर्क में अकेला रह रहा हूं. मेरे साथ जो शख्स रहने वाला था. वो नहीं आया, तो अब पूरा कमरा मेरा है. यहां अकेले रहना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है.'
'यहां अकेले रहकर मुझे पता चला कि बेड पर खाना खाने से कॉकरोच आते हैं. कई हफ्तों बाद ये मालूम हुआ कि इनसे छुटकारा कैसे पाना है. ये भी जान गया हूं कि पहले मैं कितने गंदे तरीके से रहा करता था.'
'न्यूयॉर्क में लाइफ सुधर गई है. अब साफ-सुथरे ढंग से रहने लगा हूं. पहले कई साल मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहा, तो पता नहीं था कि लाइफ कितनी मुश्किल है. मैं रात में बेड पर खाना खाया करता था.'
'सोने से पहले झूठे बर्तन भी साफ नहीं करता था. लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद सब करना पड़ रहा है. अब मैं अपने सारे काम खुद से करता हूं.'
कुश कहते हैं कि न्यूयॉर्क में उन्हें भिखारी और बेघर घर लोगों से डर लगता है. 'क्योंकि ये आप पर अटैक भी कर सकते हैं. मुझ पर एक बेघर शख्स अटैक कर चुका है. जबकि इंडिया में मुझे कभी किसी भिखारी से डर नहीं लगा.'
एक्टर बताते हैं कि ओवरऑल न्यूयॉर्क सिटी सेफ है. वो रात को 3 बजे भी आराम से यहां घूम सकते हैं. इंडिया छोड़ने के बाद अब कुश वो सारे काम कर रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए.