16 साल बाद छोड़ा 'तारक मेहता', बदले गोली के तेवर! टशन में बोले- पैसे लूंगा...

23 July 2025

PHOTO: Yogen Shah

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. पिछले 17 सालों से ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. 22 जुलाई को मुंबई में शो की सक्सेस पार्टी रखी गई.

महीनों बाद बदल गए कुश शाह?

PHOTO: Yogen Shah

जेठालाल, बबीता जी, पोपटलाल और माधवी भाभी शो की सक्सेस पार्टी में चार चांद लगाती दिखीं. इस बीच लोगों की नजर शो के गोली यानी कुश शाह पर पड़ी.

PHOTO: Instagram @iamkushshah

पिछले साल गोली ने शो छोड़ कर आगे की पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया था. 16 साल बाद उन्होंने शो को गुड बाय कहा और पढ़ाई के लिए अमेरिका शिफ्ट हो गए. 

PHOTO: Instagram @iamkushshah

गोली को वापस इंडिया में देखकर पैपराजी ने उनसे मस्ती-मजाक करना चाह. पैप्स ने उनसे शो का डायलॉग बोलने के लिए कहा.

PHOTO: Instagram @iamkushshah

इस पर कुश शाह कहते हैं कि कौन सा डायलॉग बोलूं? मुझे नहीं आता बोलना. पैसे लेता हूं उसके. एक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स से चुप नहीं रहा गया.

PHOTO: Instagram @iamkushshah

एक ने लिखा- गोली बेटा अमेरिका पढ़ने गया था ना मस्ती नहीं. अन्य फैन ने कहा कि सुधर जाओ पब्लिक से कनेक्ट नहीं करोगे, तो गायब हो जाओगे.

PHOTO: Instagram @iamkushshah

यूजर ने लिखा कि शो की वजह से ये इतना अनहेल्दी है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि गोली बड़ा हो गया है. एक ने लिखा कि अमेरिका जाकर एटीट्यूड आ गया है. 

PHOTO: Yogen Shah