27 Jan 2023
Source - instagram
तारक मेहता... के जेठालाल को पीछे छोड़ देंगे प्रोफेसर पांडे, देंगे कड़ी टक्कर?
जेठालाल को मिलने वाली है टक्कर
14 साल से चल रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल को टक्कर देने के लिए अब एक और शो आ गया है.
'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' जल्दी ही दंगल 2 टीवी पर एयर होने वाला है, जिसका प्रोमो जारी हो चुका है.
प्रोमो से ही जाहिर है कि ये तारक मेहता...की तरह ही एक पारिवारिक कॉमेडी सिटकॉम है.
वहीं इसके डायरेक्टर भी तारक मेहता वाले ही हैं, मालव राजदा, जिन्होंने हाल ही में क्विट किया था.
फैंस तो प्रोमो देखकर एक्साइटेड हो गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये सिटकॉम कितना हिट हो पाता है.
प्रोमो देखें तो कुछ बातें साफ हो जाती हैं, जैसे एक परिवार है, जिसके सामने मुसीबतें आनी हैं, लेकिन कॉमेडी तरीके से सॉल्व होंगी.
परिवार में एक मुख्य कैरेक्टर है, जो सीधा है, जिसके साथ कोई ना कोई पनौती लगी ही रहती है.
जेठालाल कैरेक्टर के जैसे ही प्रोफेसर पांडे भी सीधे सादे दिखते हैं, आम आदमियों जैसे कपड़े पहनते हैं, और सबकी इज्जत करते हैं.
एक भरा पूरा परिवार है, जो कोई ना कोई प्रॉब्लम खड़ी करता रहता है, और जेठालाल की तरह प्रोफेसर पांडे भी उससे जूझता है.