23 June 2025
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल फैंस के बीच बेहद फेमस हुआ. शो में ये किरदार पहले भव्या गांधी, फिर राज अनादकट ने प्ले किया था.
भव्या ने शो छोड़ने के बाद गुजराती सिनेमा में कदम रखा. फिल्म केसरी वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया. टीवी पर शो पुष्पा इम्पॉसिबल से कैमियो कर कमबैक किया.
अब मनन देसाई संग बातचीत में एक्टर ने तारक मेहता शो से जुड़े रूमर्स पर बात की है. जहां उनका नाम मुनमुन दत्ता संग जोड़ा गया था.
कुछ समय पहले मीडिया में मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की न्यूज वायरल हुई थी. तब लोगों में राज और भव्या को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट हुआ. कई को लगा कि मुनमुन ने भव्या गांधी संग सगाई की है.
इस पर रिएक्ट करते हुए भव्या ने बताया कि सगाई की न्यूज सामने आने के बाद लोग उन्हें फोन करने लगे थे. वे गलत समझ बैठे थे.
वो कहते हैं- सबसे पहली बात तो ये कि जिस टप्पू की लोगों को तलाश थी, वो मैं नहीं था. तब मैं बड़ोदा में था.
इसलिए मेरी मां और मुझे ढेरों कॉल्स आई थीं. मुझे सफाई देनी पड़ी थी. लोगों को बताया कि मैंने टप्पू का रोल किया था, लेकिन जिसकी सगाई हुई है वो शख्स मैं नहीं हूं.
मालूम हो, शो में भव्या ने टप्पू के बचपन का रोल प्ले किया था. इस किरदार के लिए उन्होंने 500 बच्चों के साथ ऑडिशन दिया था. अंत में वो सलेक्ट हुए थे.
वहीं मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने अपने रिलेशन को कभी कंफर्म नहीं किया है. राज ने मुनमुन संग सगाई की खबरों का खंडन किया था.