12 AUG 2025
Photo: Instagram @_ninosaur
निधि भानुशाली लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 2012 से 2019 तक भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभा चुकी हैं. वो 7 साल तक इससे जुड़ी थीं.
Photo: Instagram @_ninosaur
निधि बता चुकी हैं कि उन्होंने दबाव में शो को अलविदा कहा था. वो पढ़ाई और लंबे शूट शेड्यूल से थक गई थीं, इसलिए ब्रेक लेना जरूरी समझा.
Photo: Instagram @_ninosaur
अब निधि ने शो के बाकी कैरेक्टर्स के बिहेवियर पर बात की है. निधि ने बताया कि उस दौरान दयाबेन यानी दिशा वकानी का नेचर कैसा था, क्या वो अकड़ूं थीं?
Photo: Instagram @_ninosaur
वहीं वो टप्पू सेना जिसमें टिपेंद्र, गोगी, गोली, पिंकू शामिल थे, उनके साथ बॉन्ड कैसा था? क्या 4 लड़कों के बीच अकेली लड़की होने में कभी वो असहज हुई थीं?
Photo: Instagram @_ninosaur
पिंकविला से बातचीत में निधि बोलीं- दयाबेन इतनी ज्यादा दयालु इंसान हैं कि मैं बता नहीं सकती. वो बहुत प्यारी हैं. उनमें जरा भी घमंड नहीं है.
Photo: Instagram @_ninosaur
वो इतनी दयालु हैं कि अगर मैं बोलूं कि मुझे अपनी किडनी निकाल के दे दो... तो वो दे देंगी. झिझकेंगी नहीं.
Photo: Instagram @_ninosaur
आगे टप्पू सेना पर बात करते हुए निधि बोलीं- टप्पू सेना के साथ काम करना शुरू में मुश्किल था क्योंकि उन्हें भी किसी और सोनू की आदत थी. मैंने झील दुबे को रिप्लेस किया था.
Photo: Instagram @_ninosaur
और मैं 4 लड़कों में अकेली लड़की भी थी. हालांकि इसमें कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि मेरी जिंदगी में लड़के दोस्त ज्यादा रहे हैं. पर शुरू में थोड़ा वक्त लगा लेकिन फिर हम अच्छे दोस्त बन गए.
Photo: Instagram @_ninosaur
निधि ने बताया कि टप्पू सेना के सभी लोगों से उनकी आज भी दोस्ती है. वो बल्कि शो के कई लोगों से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @_ninosaur