28 NOV 2024
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पहली सोनू यानी झील मेहता की एक महीने में शादी होने वाली है. वो अपने लव ऑफ लाइफ के साथ सात फेरे लेंगी.
लेकिन लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल बेहद बेसब्र हो गया है और शादी करने को बेकरार है. एक पोस्ट में झील के मंगेतर आदित्य ने उनपर खूब प्यार लुटाया.
आदित्य ने हार्टफेल्ट नोट लिखकर बताया कि वो झील को कितना टूट कर चाहते हैं और उनके साथ जिंदगी बिताने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.
आदित्य ने लिखा- मैं तुम्हें अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी से जानता हूं और उस समय से ज्यादातर समय से तुमसे प्यार करता हूं. तुम मेरी सोलमेट हो...
और मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हम 1 महीने में शादी करने वाले हैं. तुम मेरी चट्टान, मेरी दोस्त और सबसे अच्छी साथी रही हो जिसकी कभी कोई भी उम्मीद कर सके.
तुमने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है और मेरे जीवन में बहुत सारी खुशियां लाई हैं. खैर झील मेहता, एक महीने में, मैं तुम्हारे बगल में बैठूंगा.
और एक शादीशुदा कपल के रूप में अपना जीवन शुरू करने के लिए शादी के बंधन में बंध जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि भविष्य में हमारे लिए क्या है...
लेकिन मुझे बस इतना पता है कि अगर तुम मेरे साथ हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है. तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.
झील ने भी रिप्लाई किया- ओह क्यूटू, मैं हमारे साथ में बूढ़े होने और हमेशा के लिए आपको परेशान करने का इंतजार नहीं कर सकती.
बता दें, झील की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, वो 28 दिसंबर को आदित्य दुबे संग शादी के बंधन में बंधेंगी. वो अब एक्टिंग छोड़कर बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.