12 Feb 2023 Source - Instagram

तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा को किसने बनाया उल्लू? एयरपोर्ट पर बैठे रह गए

तारक को किसने बनाया बेवकूफ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम के सबसे फेवरेट एक्टर शैलेश लोढ़ा अपने हास्य कविता और व्यंग के लिए जाने जाते हैं.

शैलेश लोढ़ा ने जब से सीरियल को अलविदा कहा है, फैंस से जुड़ने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं.

शैलेश इन दिनों विदेश की सैर पर निकले हुए थे, जहां से उन्होंने कई फोटोज भी शेयर किए. 

हाल ही में एक्टर ने एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें किसी ने उल्लू बना दिया.

शैलेश फोटो में एयरपोर्ट पर गाल पर हाथ रखे नीचे बैठे दिख रहे हैं. वहीं उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है.

फोटो पोस्ट कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''भारत की धरती पर इतनी खरीदारी करो तो अगला चाय भी पिलाएगा और हम कहें कि भैया ठीक ठाक लगा दियो...''

''तो उस से पहले वो खुद ही कहेगा आप तो घर के हो आप से ज्यादा थोड़े ही लेंगे....पर यहां विदेश में ऐसे fool बने कि बस ठीकठाक के नाम पर ये फूल पकड़ा दिए...''

फोटो में शैलेश के सामने कई शॉपिंग बैग्स दिखाई दे रहे हैं. शॉपिंग के नाम पर एक्टर को बेवकूफ बनाया गया, जिसका जिक्र उन्होंने पोस्ट में किया है. 

शैलेश के इस मजाकिया अंदाज को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.