डिप्रेशन से टूटी मशहूर एक्ट्रेस, मौत को लगाना चाहती थी गले, बोली- मेरा पति...

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रीटा रिपोर्टर' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहू़जा ने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल समय के बारे में बात की.

प्रिया आहूजा का छलका दर्द

News 18 संग इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि कोविड के समय में वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं और उस समय उनका बेटा बहुत छोटा था, जिस वजह से वो काफी डर गई थीं. 

उस मुश्किल समय को याद करते हुए प्रिया ने बताया- "जब भी मैं उन दिनों को याद करती हूं तो डर जाती हूं. जब लॉकडाउन की अनाउंसमेंट हुई तब मेरा बेटा अरदास बस कुछ महीने का था." 

प्रिया बताती हैं "मुझे लगा कि कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा पर हमारे पड़ोसी को कोविड हो गया, जिसकी वजह से हम घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे."

प्रिया ने आगे बताया- "कुछ दिनों बाद मुझे भी कोविड हो गया और मेरे ठीक होने के बाद मेरे पति मालव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उस समय मुझे ख्याल आया कि मैं आत्महत्या कर लूं."

"मैं उस समय डिप्रेशन से गुजर रही थी और आगे जीना नहीं चाहती थी पर मैं आत्महत्या भी नहीं कर सकती थी, क्योंकि मुझे डर लग रहा था और ये एक जुर्म भी है."

"मेरे पति मालव का प्यार ही था जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन से बाहर निकल पाई. उस समय मेरे लिए अपने बेटे के सामने खुश रहना काफी मुश्किल होता था, क्योंकि अंदर से मैं खुश नहीं थी."

"मैं अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी, जिसकी वजह से बहुत कमजोर पड़ गई थी, पर मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया और मैं उस मुश्किल फेज से बाहर आ गई."

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रिया आहूजा को हाल ही में टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' में देखा गया था.