'तारक मेहता' की रीटा रिपोर्टर दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट? वायरल तस्वीर से मिला हिंट

9 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुईं प्रिया आहूजा एक बार फिर चर्चा में हैं.

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं प्रिया आहूजा 

'जन्माष्टमी' के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर बातें होने लगी हैं. 

तस्वीर में कपल एक जोड़े बेबी के साथ एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए.

इस पोस्ट में उन्होंने अपने हसबैंड मालव राजदा को भी टैग किया था. 

नोटिस करने वाली बात ये है कि यही तस्वीर उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर की थी. 

इसलिए अब लोगों को लग रहा है कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, अब तक प्रिया या उनके हसबैंड ने ये कंफर्म नहीं किया है कि वो दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

बता दें कि प्रिया आहूजा और मालव राजदा की लव स्टोरी 'तारक मेहता' के सेट पर शुरू हुई थी. सेट पर इन्हें प्यार हुआ और 2011 में दोनों की शादी हो गई. 2020 में उन्होंने अपने पहले बेबी का वेलकम किया.