3rd December 2022 Source - Instagram

तारक मेहता की रीता रिपोर्टर को काम की तलाश! बताया क्यों छोड़ा था शो 

तारक मेहता फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने एक बार फिर एक्टिंग करने की इच्छा जताई है. 

Source - Instagram

 कुछ साल पहले एक्ट्रेस टीवी का पॉपुलर शो  तारक मेहता छोड़ कर ब्रेक पर चली गई थीं. 

Source - Instagram

तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद प्रिया शो में रीता रिपोर्टर के तौर पर वापस जाना चाहती हैं. 

Source - Instagram

 वो बताती हैं कि उन्होंने शो छोड़ा नहीं है. असल में तारक मेहता में उनका कोई ट्रैक ही नहीं है, जिससे वो शो में नजर आ सकें. 

Source - Instagram

प्रिया कहती हैं कि उन्हें अपने बच्चे की देख-रेख के लिए ब्रेक की सख्त जरूरत थी. 

Source - Instagram

एक्ट्रेस लाइफ में सेटल हो चुकी हैं और उन्हें खुशी है कि वो आर्थिक रूप से मजबूत हैं. 

Source - Instagram

 प्रिया बताती हैं कि उनके पास सेविंग्स हैं, जिस वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.

Source - Instagram

प्रिया के अलावा उनके पति डायरेक्टर मालव राजदा भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. 

Source - Instagram

आप रीता रिपोर्टर को शो में वापस देखना चाहते हैं या नहीं?

Source - Instagram