1 May, 2023 Photos: Instagram

पति संग रोमांटिक हॉलिडे पर तारक मेहता की एक्ट्रेस, समंदर किनारे किया Liplock

वेकेशन पर हैं प्रिया आहूजा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम रीता रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा पति और बच्चे संग वेकेशन पर हैं. कपल इंस्टा पर बीच वेकेशन की फोटोज शेयर कर रहा है.

प्रिया ने इंस्टा पर पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों लिपलॉक करते दिखे.

समंदर के बीच दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हैं. फिर एक दूसरे को किस करते हैं.

वीडियो में मालव राजदा पत्नी को गोद में उठाकर घुमाते दिखे. दोनों का ये रोमांटिक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

प्रिया आहूजा और मालव राजदा की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई है. यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.

प्रिया ने एक वीडियो और शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कैसे बच्चे पेरेंट्स के रोमांटिक हॉलिडे पर पानी फेर देते हैं.

वर्कफ्रंट पर प्रिया इन दिनों सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कर रही हैं. तारक मेहता में उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी. वे शो में कभी-कभी नजर आती थीं.

प्रिया के पति मालव राजदा सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर थे. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने ये शो छोड़ा है.