3 July 2025
Credit: Disha Vakani fanclub fanclub
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने कईयों को स्टार बनाया है. एक वक्त करियर में स्ट्रगल कर रहे दिलीप जोशी और दिशा वकानी की इस शो ने किस्मत बदली.
दिशा और दिलीप को फैंस दयाबेन और जेठालाल के किरदार में खूब पसंद करते हैं. दिशा अब शो में नहीं हैं. तब भी उनकी चर्चा होती है.
शो में सोनू भिड़े के रोल में दिखीं निधि भानुशाली ने दिलीप जोशी और दिशा वकानी के बारे में बात की है. उन्होंने दोनों की रियल पर्सनैलिटी बताई है.
Credit: @Nidhi Bhanushali fanclub
हिंदी रश संग बातचीत में निधि ने दिशा वकानी को बेहद दयालु बताया. वो कहती हैं- अगर मैं उनको बोलूं कि मुझे अपनी किडनी निकाल के दे दो, वो दे देंगी.
Credit: @Nidhi Bhanushali fanclub
वो बेहद उदार दिल की इंसान हैं. वहीं दिलीप जोशी बेहद फनी हैं. वो लेजेंड हैं. वो जानते हैं सही समय पर कैसे सही चीज करनी है.
उनकी कॉमिक टाइमिंग क्या जबरदस्त है. वो हम सभी के सीनियर हैं. वो सख्त मिजाज के तो नहीं हैं. लेकिन अपने औरा को प्रोटेक्ट करते हैं.
वो अपनी एनर्जी को सेव करते हैं. निधि ने ये भी बताया कि दिलीप जोशी सेट पर छोटी-छोटी बातों पर अपनी एनर्जी को व्यर्थ नहीं करते हैं.
Credit: @Nidhi Bhanushali fanclub
निधि अब शो का हिस्सा नहीं हैं. वो साल 2012 से 2019 तक शो का हिस्सा थीं. इसके बाद उन्होंने शो छोड़ा. ताकि वो पर्सनल ग्रोथ पर काम कर सकें.
Credit: @Nidhi Bhanushali fanclub