19 July 2025
PHOTO: Instagram @_ninosaur
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं निधि भानुशाली अपने नए शो 'यार लोग' के प्रमोशन में बिजी हैं.
PHOTO: Instagram @_ninosaur
इस दौरान उन्होंने 'तारक मेहता' से जुड़ी यादें और विवादों का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की वजह भी बताई.
PHOTO: Instagram @_ninosaur
News18 Showsha संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मुझे शो छोड़े हुए करीब 6-7 साल हो गए हैं. सच कहूं तो वो चैप्टर अब बहुत दूर सा लगता है. उस समय शो छोड़ना आसान नहीं था.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur
'मैंने कई साल वहां काम किया था और सभी के साथ गहरा जुड़ाव था. मुझे थोड़ा डर था कि चीजें उलझ सकती हैं. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur
'और जो थोड़ा-बहुत हुआ भी वो याद रखने लायक नहीं है.' 'तारक मेहता' छोड़ने वाले एक्टर्स ये भी दावा करते हैं कि शो से निकलने के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए जाते हैं.
PHOTO: Instagram @_ninosaur
निधि भानुशाली ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'मैंने उस बारे में कभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मेरा शो छोड़ने का कारण पूरी तरह निजी और क्रिएटिव था.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur
'मुझे अब वो सारी चीजें याद भी नहीं हैं. क्योंकि जिंदगी में बहुत कुछ बदल चुका है. मेरे साथ सिर्फ सीख, रिश्ते और अनुभवों की मिठास ही है. मैं वहीं आगे ले जाना चाहती हूं.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur
एक्ट्रेस ने कहा कि 'TMKOC ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं. लेकिन मुझे शो छोड़ने का पछतावा नहीं है. मैं अपनी जर्नी में कुछ नहीं बदलना चाहती हूं.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur
आगे उन्होंने कहा कि 'हर दिन भगवान का दिया हुआ एक तोहफा है. मुझे कई खूबसूरत तोहफे मिले हैं. कुछ सफलता के रूप में, तो कुछ चुनौतियों के तौर पर.'
PHOTO: Instagram @_ninosaur