सालों बाद 'तारक मेहता' शो में लौटेंगी अंजलि? फैंस को दी गुडन्यूज, बोलीं- सब कुछ करूंगी...

4 July 2025

Credit: @mehta.neha.sk

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीआरपी रेटिंग में नंबर 1 बना हुआ है. पिछले 17 साल से असित मोदी का सिटकॉम शो लोगों का दिल जीत रहा है.

TMKOC में लौटेंगी नेहा?

बीते सालों में कई एक्टर्स शो से जुड़े और कुछ इसे अलविदा कह चुके हैं. तारक मेहता में एक वक्त अंजलि मेहता का किरदार लोगों का फेवरेट था.

ये रोल नेहा मेहता ने प्ले किया था. एक इंटरव्यू में नेहा ने खुलासा किया कि अगर मौका मिलेगा तो वो असित मोदी के शो में फिर लौटना चाहेंगी.

टेली मसाला संग बातचीत में नेहा से पूछा गया क्या वो अपने को-स्टार्स को मिल करती हैं? एक्ट्रेस बोलीं- मिस नहीं करती, वो हमेशा मेरे दिल में रहते हैं. चैनल ऑन करो, टीवी ऑन करो, मैं वहां हूं, वो यहां हैं.

शो में फिर लौटने के सवाल पर वो बोलीं- असित मोदी सर बोलेंगे तो उनके लिए सब कुछ कर लूंगी. मुझे खुशी होगी कमबैक कर.

ऑडियंस के लिए सब कुछ कर लूंगी. मेरी ऑडियंस अगर बोले आप वापस से अंजलि मेहता बनो तो मैं बन जाऊंगी.

वैसे तो मैं हूं ही अंजलि मेहता. तो उलझनों में फंसना तो नेहा मेहता का काम ही नहीं है. वो तो बहती रहती है.

नेहा ने 2020 में 12 साल बाद शो को अलविदा कहा था. नेहा के मुताबिक, पेमेंट इश्यूज की वजह से उन्होंने शो छोड़ा था.

उनकी आखिरी 6 महीनों की पेमेंट पेडिंग थी. इसके बारे में उन्होंने मेकर्स को रिमाइंड भी कराया था. अब उनकी पेमेंट क्लियर हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.