'लगता था जिंदगी खत्म...', तारक मेहता शो में टॉर्चर हुई एक्ट्रेस! बोलीं- करना चाहती थी सुसाइड

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' विवादों में है. शो छोड़ चुके एक्टर्स मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मोनिका भदोरिया (बावरी) ने फिर से शॉकिंग दावे किए हैं.

एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शो में काम करने के दौरान मेकर्स ने उन्हें काफी टॉर्चर किया. इतना कि वो सुसाइड करने के बारे में सोचती थीं.

पिंकविला से बातचीत में मोनिका बोलीं- मैं बहुत सारी फैमिली ट्रैजिडी से गुजरी हूं. मेरी मां और दादी दोनों बहुत कम समय के गैप में गुजरे थे.

वे दोनों मेरी जिंदगी के पिलर थे. उनके निधन के बाद मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी. मुझे लगता था मेरी जिंदगी खत्म हो चुकी है. 

उस वक्त मैं तारक मेहता शो में काम कर रही थी. जहां काम करना भी कम टॉर्चर नहीं था. इन सब परेशानियों की वजह से लगता था मुझे सुसाइड कर लेना चाहिए.

तारक मेहता शो के मेकर्स ने कहा था- इसके पिता मरे और हमने पैसे दिए. हमने इनकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए. ये शब्द मुझे हर्ट करते थे.

मोनिका ने बताया उनका सपना था सेट पर पेरेंट्स को लेकर जाने का. लेकिन ऐसा माहौल देखने के बाद उन्होंने सोचा वो कभी पेरेंट्स को सेट पर नहीं ले जाएंगी.

लेकिन जब उनकी मां बीमार थीं और आखिरी दिन गुजार रही थीं, तब उन्होंने मां को सेट पर ले जाने का सोचा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था.

एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर रहने वाले खराब माहौल की वजह से उन्होंने शो छोड़ा था. उनके लिए पैसा सेल्फ रिस्पेक्ट से बड़ा नहीं है. 

मोनिका का आरोप है कि मेकर्स एक्टर्स के साथ पैसों की ठगी करते हैं. उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखी बातें क्लियर नहीं होती हैं.