जब सिगरेट पीती दिखीं थीं 'तारक मेहता...' की माधवी भाभी, मचा था बवाल, बोलीं- मेरी फैमिली..

17 JULY 2025

Photo: Instagram @jsonalika

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी को लोगों ने शो में आचार-पापड़ बनाते, सीधी-सादी भारतीय नारी के रूप में ही देखा है. 

सोनालिका ने थोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @jsonalika

लेकिन एक बार उनका एक फोटोशूट खूब वायरल हुआ था, जहां वो टॉम-बॉय लुक में हाथ में सिगरेट लिए दिखाई दी थीं. इसपर तो जैसे बवाल ही मच गया था. 

Photo: Instagram @jsonalika

सोनालिका को ये कहकर खूब ट्रोल किया गया था कि 'माध्वी भाभी असल में चेन स्मोकर हैं.' इस पर सोनालिका ने रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @jsonalika

शुभोजित घोष से बातचीत में सोनालिका बोलीं- मेरा फोटो सेशन हुआ था, तो मैं सिगरेट पकड़ के बैठी हूं. मैं तब बहुत टॉम बॉय जैसी थी तो वो मेरा लुक था. 

Photo: Instagram @jsonalika

मैं पी नहीं रही थी सिगरेट, बस स्टाइल मार रही थी. वो पोज के लिए था. लेकिन उस पर इतना बवाल मचा, सोशल मीडिया पर मुझे चेन स्मोकर कहा गया. 

Photo: Instagram @jsonalika

पता नहीं क्या-क्या था. लेकिन मैंने कहा- बोलते रहो. मेरे लिए मेरी फैमिली सबसे ऊपर है. मेरी फैमिली मेरी दौलत है. अगर उनतो पता है कि मैं क्या हूं, तो मुझे क्या ही फर्क पड़ता है. 

Photo: Instagram @jsonalika

तो कोई कुछ भी छापे, कुछ भी कहे. क्योंकि आपको नहीं समझ आ रहा कि मैं यहां एक गेटअप में तैयार हुई हूं. मैं सोनालिका नहीं हूं तब. 

Photo: Instagram @jsonalika

एक ग्रुप में खड़ी सोनालिका स्मोक कर रही हो, ऐसा तो नहीं है. मेरा एक प्रॉपर फोटो सेशन है, उसमें मेरा अलग लुक दिख रहा है. 

Photo: Instagram @jsonalika

सोनालिका आगे बोलीं- ये उनको नहीं समझ आ रहा है, तो बोलते रहो, इसी से उनकी रोजी-रोटी चल रही है. उनको मजा आ रहा है तो करते रहो. 

Photo: Instagram @jsonalika