17 July 2025
PHOTO: Instagram @jsonalika
सोनालिका जोशी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी भाभी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. शो में वो एक आचार-पापड़ बनाने वाली भारतीय नारी के रोल में हैं.
PHOTO: Instagram @jsonalika
पर असल जिंदगी में सोनालिका अपने किरदार से थोड़ा हटकर हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने करियर से काफी मोहब्बत है. इसके लिए उन्होंने कई रिश्ते भी ठुकराए थे.
PHOTO: Instagram @jsonalika
शुभोजित घोष संग बातचीत में वो बताती हैं- मुझे शादी के लिए बहुत सारे अच्छे-अच्छे रिश्ते आए. पैसे वाले घर के लोग थे, जिनके पास गाड़ी-बंगला सब था.
PHOTO: Instagram @jsonalika
'इन लोगों का कहना था कि शादी के बाद मुझे आलीशान जिंदगी मिलेगी, लेकिन बस काम करने पर मनाही होगी. यानी मुझे एक्टिंग छोड़कर घर संभालना होगा.'
PHOTO: Instagram @jsonalika
'मैंने पैसा-गाड़ी और बंगला सब ठुकरा दिया, क्योंकि मैं अपना करियर नहीं छोड़ सकती थी. मुझे ये था कि लड़का अच्छा हो. पैसे भले ही कम हों, क्योंकि घर हम दोनों मिलकर चला लेंगे.'
PHOTO: Instagram @jsonalika
'पर मैं अपने प्रोफेशन के साथ समझौता नहीं कर सकती थी. फिर मुझे समीर मिले. आज भले ही हमारे पास बंगला नहीं है, लेकिन मैं काम करके खुश हूं.'
PHOTO: Instagram @jsonalika
सोनालिका कहती हैं कि 'समीर काफी अच्छे इंसान हैं. मैंने उनसे पहले ही कह दिया था कि मैं एक्टिंग नहीं छोडूंगी. वो मुझे काफी सपोर्ट भी करते हैं.'
PHOTO: Instagram @jsonalika