जवान बेटी की मां हैं तारक मेहता की माधवी, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी का रोल अदा करने वाली सोनालिका जोशी रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं.
शो में लोग उन्हें आत्माराम भिड़े की पत्नी के तौर पर जानते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो कैसी हैं, ये कम ही लोगों को पता है.
सोनालिका की सोशल मीडिया फोटोज उनकी लैविश लाइफ का जीता-जागता सबूत हैं.
सोनालिका की लाइफस्टाइल देख कर कौन कहेगा कि वो 46 साल की हैं और उनकी एक जवान बेटी है.
तारक मेहता की माधवी भाभी असल जिंदगी में फैशन के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने फैशन डिजाइनिंग भी की हुई है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा और थिएटर करने के अलावा सोनालिका मराठी टीवी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग दिखा चुकी हैं.
एक्ट्रेस की सबसे खास बात ये है कि आउटफिट कैसी भी हो, वो उसे स्टाइलिश बना देती हैं.
सोनालिका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस से शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस का ये बिंदास नेचर बताता है कि उन्हें खुल कर जिंदगी जीना काफी पसंद है.