शादी के 4 महीने बाद दूसरे हनीमून पर 'तारक मेहता...' की एक्ट्रेस, पर कहां बिजी पति? दिखाई झलक

19 Apr 2025

Credit: Instgaram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में सोनू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 

हनीमून पर एक्ट्रेस

झील मेहता ने दिसंबर 2024 में शादी रचाई थी. शादी के बाद वो नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं.

शादी के बाद झील मेहता पति आदित्य दुबे संग इन दिनों स्पेन में सेकंड हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. झील ने हनीमून से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस सनसेट का खूबसूरत नजारा एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन उनके पति आदित्य अपने फोन में पूरी तरह से बिजी हैं. 

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जब आप हनीमून पर हो, मगर आपका पति फॉर्मूला 1 का फैन हो तो...

झील मेहता के पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. बता दें कि पहले हनीमून पर कपल केरल गया था. 

झील मेहता की बात करें तो उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में साल 2008 से 2012 तक सोनू का रोल प्ले किया था. शो से उन्हें तगड़ी पहचान मिली. 

सोनू अब बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. पति संग एक्ट्रेस के क्यूट वीडियोज वायरल रहते हैं.