भाई-बहन नहीं हैं 'दयाबेन'-तारक मेहता प्रोड्यूसर, दिखावे के लिए बांधी राखी, जेनिफर का दावा

14 AUG 2025

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi 

रक्षा बंधन के मौके पर जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी से राखी बंधवाई तो हलचल मच गई थी. 

असित का खोखला रिश्ता!

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

सालों बाद असित और दिशा को साथ देख कयास लगाए गए कि दयाबेन की शो में जल्द ही वापसी होने वाली है. वहीं दोनों के बीच का रिश्ता बेहद मधुर है. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

हालांकि शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का कुछ और ही कहना है. उनका दावा है कि ये सिर्फ इमेज क्लीन करने का तरीका है.

Credit: Credit name

फिल्मीज्ञान से जेनिफर ने कहा कि,'ये सिर्फ दिखावा है. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. 17 साल हो गए, आज तक एक भी फोटो नहीं आई जिसमें दिशा, असित जी को राखी बांध रही हों.'

Credit: Credit name

'इस बार तो पूरा वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. अब वो इस छवि को कैसे साफ करेंगे? और वो कह रहे हैं कि दिशा, असित जी के घर गई थीं.'

Credit: Credit name

'लेकिन असल में दिशा असित जी के घर नहीं गईं. असित जी और नीला जी, दिशा के घर गए थे. साफ दिख रहा था कि दिशा बहुत असहज थीं और वो मुस्कुरा भी नहीं रही थीं.'

Credit: Credit name

हाल ही में असित और दिशा ने फिर से मुलाकात की और साथ में राखी का त्योहार मनाया. रीयूनियन की झलक दिखाते हुए आसित ने लिखा था, 'कुछ रिश्ते किस्मत बनाते हैं. खून का नहीं, दिल का रिश्ता है ये.' 

Credit: Credit name

'दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ ही नहीं, बल्कि मेरी बहन भी हैं. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए, ये रिश्ता पर्दे से कहीं आगे बढ़ चुका है.'

Credit: Credit name

बता दें, जेनिफर ने असित पर सेक्शुअल और मेंटली हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. दोनों के बीच मतभेद का ये मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है. 

Credit: Credit name