16 AUG 2025
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर में खास पहचान मिली.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
मगर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी संग विवाद के बाद एक्ट्रेस ने 'तारक मेहता...' शो छोड़ दिया था. जेनिफर ने असित कुमार पर उन्हें पेमेंट न देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर अक्सर ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की स्टारकास्ट और उनके बीच के रिश्तों के बारे में खुलासे करती रहती हैं. अब जेनिफर ने असित मोदी और 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर मिस्त्री ने अब दावा किया है कि असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच एक बार बहुत बुरी लड़ाई हो गई थी.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'फिल्मीज्ञान' संग बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने कहा- उन दोनों की हांगकांग में बहुत खराब लड़ाई हुई थी. पूरी पब्लिक के बीच में चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई थी.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'दिलीप जी ने असित कुमार मोदी जी का कॉलर पकड़ लिया था. बहुत गरमा-गर्मी हो गई थी. एक टाइम तो बहुत ज्यादा चीजें बढ़ गई थीं.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
लड़ाई की वजह बताते हुए जेनिफर ने आगे कहा- शो के एपिसोड्स में असित जी अक्सर आ जाते थे. मगर एक टाइम पर बहुत ज्यादा हो गया था.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, तुम बार-बार क्यों आ जाते हो? तो दिलीप जी और असित जी की इस चीज पर बहस हो गई थी.' बता दें कि जेनिफर के खुलासे ने फैंस को हैरान कर दिया है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बात करें तो ये शो पिछले 17 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. शो को फैंस का आज भी बेशुमार प्यार मिल रहा है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi