22 APR 2025
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम 18 सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है, वहीं दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो से लंबे समय से गायब रहने के बाद भी लोगों के दिलों में बसती हैं.
उनकी जगह आज भी कोई नहीं ले पाया है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि कैसे दिशा ने खुद इस किरदार में भोलापन ऐड किया था. ऑडिशन के वक्त उन्होंने सबका दिल जीत लिया था.
स्क्रीन से बातचीत में असित बोले- दिशा वकानी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं. जब हमने उनको दयाबेन का कैरेक्टर समझाया कि एकदम भोली स्त्री है, पागलपन नहीं है.
जो अपने पति-ससुर का ध्यान रखती है, बेटे के अंदर खो जाती है. तो उसको कुछ भी झटका लगता है तो हे मां माता जी कह देती है.
हमारे गुजरात में भी अगर देखा जाए तो लोग ऐसे ही अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं- हे मां माताजी, हे राम कहते हैं. तो ऐसे ही हमने दिशा को भी बताया.
उन्हें समझाया तो ऑडिशन के वक्त वो भी बोलीं कि कैसे मैं रिएक्ट करूं. लेकिन जब हम सब साथ में बैठे थे तो तभी उन्होंने करके दिखाया तो बहुत अच्छा लगा.
ये दयाबेन के जेठालाल को बालकनी से बुलाने वाला तरीका भी अपने ही घर से लिया हुआ है. असित बोले- मेरी मम्मी भी मेरे पापा को ऐसे ही बुलाती थीं.
जब भी मेरे पिताजी अपने जॉब के लिए जाते थे तो कुछ न कुछ भूल जाते थे, तो मम्मी पीछे भागती थीं कि अरे ये भूल गए. ये रुमाल रह गया. मेरी मम्मी बालकनी से उन्हें आवाज लगाकर बुलाती थीं.
तो ये जो भोलापन है वो हम दया भाभी के किरदार में लेकर आए, बात-बात पर गरबा करना भी खुश रहने का प्रतीक है. हमारी भारतीय महिलाएं ऐसी ही हैं क्योंकि. सहेलियों के साथ खुश रहती हैं.
असित ने बताया कि कैसे दिशा के एक्ट ने दयाबेन के किरदार में जान डाल दी थी. उनका ऑडिशन देखते ही वो समझ गए थे कि उनके शो को उनकी दयाबेन मिल गई.