'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल बनकर दिलीप जोशी को घर-घर में पहचान मिली है. फैंस के बीच एक्टर अपने किरदार जेठालाल के नाम से ही मशहूर हैं.
जेठालाल की लव स्टोरी
दिलीप जोशी वैसे तो अपनी लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. लेकिन उन्होंने एक नए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर बातचीत की है. एक्टर ने अपनी लव स्टोरी को बालिका वधू टाइप स्टोरी कहा.
एक्टर ने बताया कि जब उनकी सगाई हुई थी, तब उनकी पत्नी सिर्फ 14 साल की थी और वो खुद 18 साल के थे.
Mashable India को दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए कहा- रोमांस तो हुआ ही नहीं. हमारी बालिका वधू टाइप स्टोरी थी.
'हमारी सगाई बहुत जल्दी हो गई थी. इंगेजमेंट के समय मेरी पत्नी 14 साल की थी और मैं 18 का था. ये एक अरेंज इंगेजमेंट थी.'
एक्टर ने कहा- जब मेरी पत्नी 18 साल की हुई और मैं 22 का हुआ तो हमारी शादी हो गई थी.
'मैं बॉयज स्कूल में पढ़ा था, इसलिए मुझे लड़कियों से बात करने में काफी डर लगता था. मुझे बात करनी नहीं आती थी. लेकिन एक्टिंग में आने के बाद ही मुझमें कॉन्फिडेंस आया.'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बात करें तो ये टीवी का लॉन्गेस्ट रनिंग शो है. शो TRP के मामले में 15 सालों से हिट है. इस शो ने कई एक्टर्स को कामयाबी के पंख दिए हैं.